आईटीबीपी जबान ने सिबिल अस्पताल फतेहपुर के समीप खतरा बन पेड़ों को कटबाने की लगाई गुहार - Smachar

Header Ads

Breaking News

आईटीबीपी जबान ने सिबिल अस्पताल फतेहपुर के समीप खतरा बन पेड़ों को कटबाने की लगाई गुहार

आईटीबीपी जबान ने सिविल अस्पताल फतेहपुर के समीप खतरा बन पेड़ों को कटवाने की लगाई गुहार

फतेहपुर: बलजीत ठाकुर 


आपको बता दें शनिवार को आईटीबीपी में तैनात जवान विवेक पटियाल ने मीडिया के माध्यम से सिविल अस्पताल फतेहपुर के समीप खतरा बने पेड़ों को कटवाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है।

उनका कहना है कि सिविल अस्पताल फतेहपुर के भवन के पास बहुत बड़े-बड़े सफेदे के पेड़ हैं।

जोकि अस्पताल भवन की तरफ झुके हुए हैं वह कभी भी तूफान या बारिश कारण गिर सकते हैं, जिसके कारण भवन को नुकसान हो सकता है और आवासीय भवन में रह रहे परिवारों व अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों को भी नुकसान पहुंच सकता है।

उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि सिविल अस्पताल फतेहपुर के समीप खतरा बने पेड़ों को कटवा कर राहत दी जाए ।

कोई टिप्पणी नहीं