कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फतेहपुर के अस्पताल में बढ़ाई गई टेस्टिंग,BMO फतेहपुर ने दी जानकारी - Smachar

Header Ads

Breaking News

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फतेहपुर के अस्पताल में बढ़ाई गई टेस्टिंग,BMO फतेहपुर ने दी जानकारी

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फतेहपुर के अस्पताल में बढ़ाई गई टेस्टिंग,BMO फतेहपुर ने दी जानकारी 


फतेहपुर वलजीत ठाकुर / जिस तरह से देश ब प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसी तरह हैल्थ ब्लॉक फतेहपुर में भी इसकी रफ्तार बढ़ती नजर आ रही है ।

तभी तो हैल्थ ब्लॉक फतेहपुर के सभी अस्पतालों में कोरोना टेस्टिंग शुरू कर दी गई है ।

इसी बारे मंगलवार को जानकारी देते हुए ब्लॉक मैडीकल ऑफिसर फतेहपुर डॉक्टर सतीश पोतेबाल ने बताया फतेहपुर में पिछले करीब 6 दिनों में कोरोना के 13 मामले सामने आ चुके हैं।

जिसके मद्देनजर उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर हैल्थ ब्लॉक फतेहपुर के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना टेस्टिंग बढ़ा दी गई है ताकि समय रहते कोरोना से प्रभाबित मरीजों की सही जानकारी बिभाग को मिल पाए ।

उन्होंने कहा कोरोना के इलावा इन्फ्लूएंजा की भी टेस्टिंग की जा रही है ।

ताकि समय रहते कोरोना या इंफलयुएंजा से पीड़ित का समय रहते उपचार हो पाए ।

कहा इंफ्ल्यूएंजा के सिम्टम्स भी कोरोना की तरह ही है ।

उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि बो सर्दी -खांसी के लक्षण आते ही कोरोना टेस्टिंग जरूर करबायें ।

ताकि समय रहते बिंमारी का पता लग पाये ।

वहीं कहा कि ऐसे समय में भीड़भाड़ बाले स्थान पर जाने से भी परहेज करें। 

वहीं मास्क पहनना सुनयश्चियत करें ।

ताकि आने बाले खतरे से बचा जा सके ।

कोई टिप्पणी नहीं