विद्युत उपमण्डल रैहन, फतेहपुर व राजा तालाब के भिन्न -भिन्न क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बुधवार रहेगी बाधित
विद्युत उपमण्डल रैहन, फतेहपुर व राजा तालाब के भिन्न -भिन्न क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बुधवार रहेगी बाधित
फतेहपुर: वलजीत ठाकुर
विद्युत मण्डल फतेहपुर के तहत पड़ते 132 केबी सब स्टेशन फतेहपुर के उचित रखरखाव व मुरम्मत के चलते बुधवार 29 मार्च को उपमण्डल रैहन व फतेहपुर के भिन्न -भिन्न क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।
इस पर जानकारी देते हुए उपमण्डल रैहन में कार्यरत एसडीओ ज्योतिर्मय उपाध्याय ने बताया 132 केबी सबस्टेशन फतेहपुर के रखरखाव व मुरम्मत के चलते उपमण्डल रैहन के तहत आते क्षेत्र रैहन ,राजा तालाब , छत्र,दीनी ,खेहर सहित अन्य क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 29 मार्च को सुबह 9 से शाम कार्य समाप्ति तक बन्द रहेगी ।
वहीं एसडीओ उपमण्डल फतेहपुर अभिजीत सिंह ने बताया उपमण्डल फतेहपुर के तहत फतेहपुर ,हाड़ा ,सिहाल ,धमेटा ,खटियाड़ ,बरोट ,पल्ली ,हौरी देबी ,हटली क्षेत्र की विधुत आपूर्ति भी 29 मार्च को बन्द रहेगी ।
उन्होंने भी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।
कोई टिप्पणी नहीं