बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए रखा गया है खास ध्यान :- अमिता राणा - Smachar

Header Ads

Breaking News

बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए रखा गया है खास ध्यान :- अमिता राणा

सुनेट में प्ले वे स्कूल का हुआ उद्घाटन

बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए रखा गया है खास ध्यान :- अमिता राणा


फतेहपुर वलजीत ठाकुर 

फतेहपुर की पंचायत सुनेट के गांव रढोह मे आज ग्रीन हैजिस प्ले वे स्कूल का उद्घाटन हुआ! पंचायत प्रधान अंकुश धीमान ने विधिवत तरीके से रिबन काटकर इस समारोह का उद्घाटन किया! जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल अमिता राणा ने बताया कि क्षेत्र के बच्चों के उज्जवल भविष्य तथा उनके सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए इस स्कूल को खोला गया है! उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल में प्रशिक्षित अध्यापकों के जरिया बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाएगी और स्कूल में बच्चों के शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिए अच्छी खेलो तथा अच्छे क्रीडा क्षेत्र का निर्माण करवाया गया है! इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल की तरफ से बच्चों के आवागमन के लिए यातायात की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है! पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि जिस जगह पर यह स्कूल खोला गया है स्कूल की यह लोकेशन फतेहपुर,धमेटा,रैहन,पट्टा जाटिया,बनाल तथा आसपास के इलाकों के बच्चों के लिए सुविधाजनक है! अंत में बताया कि स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से कम खर्च में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए स्कूल को खोला गया है l

कोई टिप्पणी नहीं