भरमाड़ के काली मिट्टी मैदान में दो माह तक चली काली मिट्टी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आज समापन - Smachar

Header Ads

Breaking News

भरमाड़ के काली मिट्टी मैदान में दो माह तक चली काली मिट्टी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आज समापन

भरमाड़ के काली मिट्टी मैदान में दो माह तक चली काली मिट्टी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आज समापन


 

भरमाड़ : कतनौरिया /  ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत भरमाड़ के काली मिट्टी मैदान में दो माह तक चलने वाली काली मिट्टी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में 40 टीमों ने भाग लिया । प्रीमियर लीग के संयोजक बुगगा रिहालिया ने बताया कि आज प्रतियोगिता का


फाईनल मैच था । फाईनल मैंच जय भवानी टीम रैहन और भरमाड़ इलेवन के बीच हुमा । जिसमें भरमाड़ इलैवन टीम विजय रही । जय भवानी टीम रैहन ने 15 ओवर मे 8 विकेट लेकर 158 रन बनाए  वही भरमाड़  इलेवन ने 13 ओवर में 4 विकेट खो करके 159 रत्न बनाए, जिसमें भरमाड़ इलैवन विजयी रही । मैंन आफ दी मैच पृथ्वी सिंह को दिया गया । इस प्रतियोगिता के समापन में भरमाड़ जिला परिषद के पूर्व सदस्य सुनील कुमार डिंपल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।


मुख्यातिथि ने विजेता भरमाड़ इलेवन टीम को 31000 रूपये व ट्राफी  देकर सम्मानित किया वहीं उप विजेता टीम को 15000 रुपये व ट्राफी देकर सम्मानित किया ।
सुनील ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए आज हमारे प्रदेश के खिलाड़ी छोटे छोटे मैदानों में खेलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल करके अपना नाम रोशन कर रहे है ।

कोई टिप्पणी नहीं