हिमाचल निपुण मिशन के तहत शिक्षा खंड राजा का तालाब में पांच दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमाचल निपुण मिशन के तहत शिक्षा खंड राजा का तालाब में पांच दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन किया गया

 







नूरपुर (संजीव महाजन)

हिमाचल निपुण मिशन के तहत  शिक्षा खंड राजा का तालाब में पांच दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन किया गया 




हिमाचल निपुण मिशन के तहत  शिक्षा खंड राजा का तालाब में पांच दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन किया गया । जिसमें लगभग 79 अध्यापक उपस्थित रहे इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यह है कि इसमें सभी अध्यापकों को यह सिखाया गया कि वह पाठशालाओं में  प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों नयी  शिक्षा प्रणाली के तहत किस तरह पढ़ाई करवा सकते हैं 




इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में  अनिल कुमार श्री धर्मपाल  वीरेंद्र सिंह  प्रवीण कुमार  सरवन कुमार ने केआरपी के तौर पर भूमिका निभाई।
इस मौके पर बीआरसीसी कुलदीप ठाकुर बीआरसीसी अपर प्राइमरी रमणीक सिंह पीटीएफ के प्रधान  बलदेव सिंह उपस्थित रहे पीटीएस के जिला के मुख्य संरक्षक राजिंदर शर्मा जगदीश चिब  पुरुषोत्तम कुमार  सीएचटी मंजु बाला  सीएचटी  मंजु लता उपस्थित रहे।  वीइइओ में किरण बाला ने अंतिम दिन सर्टिफिकेट बांटे







इस अवसर पर वीआरसीसी कुलदीप ठाकुर ने बताया कि इस कार्यशाला में सभी अध्यापकों को  न्यू शिक्षा प्रणाली तहत प्राथामिक पाठशालाओं के बच्चों कैसे  गतिविधियों आधारित पढ़ाई करवानी है और बच्चों सर्वगुणिक बच्चों का विकास किया जाएगा वो चाहे भौतिक हो , शारीरिक और  कैसे पाठशालाओं में भयमुक्त, तनावमुक्त पढ़ाई का वातावरण बनाया जाए ।

कोई टिप्पणी नहीं