जख बाबा के श्रद्धालुओं के लिए चली फ्री बस सेवा, भंडारे में लगे नाना प्रकार के पकवान
जख बाबा के श्रद्धालुओं के लिए चली फ्री बस सेवा, भंडारे में लगे नाना प्रकार के पकवान
पालमपुर: केवल कृष्ण / आज जख बाबा का लंगर सुबह 6:00 बजे से शुरू हो गया जो शाम 5:00 बजे तक चलेगा, जिसमें सुबह सवेरे ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया ।
आपको बता दें कि इस लंगर में तकरीबन 11,12 क्विंटल चावल लगते हैं इस लंगर में हलवा,गन्ने का रस , केला, इत्यादि अनेक प्रकार के पकवान लगाए गए हैं इस लंगर में अपनी श्रद्धा अनुसार बच्चे युवा व बुजुर्ग अपनी अपनी सेवाएं बखूबी निभा रहे हैं ।
तो वहीं दूसरी तरफ इस रमणीय स्थल तक श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए पहुंचने के लिए स्थानीय विधायक यादविंदर गोमा के अनुग्रह पर विजय राणा ने पंचरुखी से जख बाबा तक फ्री बस सेवा चलाई।
कोई टिप्पणी नहीं