पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन खण्ड नगरोटा सुरियाँ पेंशनरों के फिक्सेशन के मामले सरकार करे जल्द हल - Smachar

Header Ads

Breaking News

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन खण्ड नगरोटा सुरियाँ पेंशनरों के फिक्सेशन के मामले सरकार करे जल्द हल

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन खण्ड नगरोटा सुरियाँ पेंशनरों के फिक्सेशन के मामले सरकार करे जल्द हल 

नगरोटा सूरियां: प्रेम स्वरूप शर्मा/


हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन खण्ड नगरोटा सुरियाँ की मासिक वैठक में संघ प्रधान गुरदेव भारती की अध्यक्षता में प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग की गई कि 2016 और जनवरी 2022 के वीच सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों के फिक्सेशन के मामले सरकार जल्द हल करे और और जो देनदारी है उसे ज्यादह देर न लटका कर अदायगी कर दे।

संघ के सलाहकार पीसी विश्वकर्माने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार 18 महीने का डी ए एरियर देने से पीछे न हटे वलिक व्याज सहित अदायगी करे सरकार।

शोभा सैनी ने कहा कि 2016 के वाद रिटायर हुए पेंशनर्स के बकाया की जल्द अदायगी हो इन्हें लालफीताशाही के चक्कर में न फँसाये सरकार।संघ ने वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराया में मिलने वाली छूट को बंद करने की केद्र सरकार की आलोचना की और मांग की की 50 प्रतिशत छूट को पुनः लागू किया जाए।

सुदर्शन कुमार सतपाल शर्मा शमशेर सिंह जग्गी,करतार सिंह चंद राम ने कहा कि हिमाचल सरकार मंहगाई भत्ते को ज्यादह देर न लटकाए केंद्र सरकार तीन किश्तें रिलीज कर चुकी हैं जवकि हिमाचल सरकार एक भी अपने मुलाजिमों व पेंशनर्स को जारी नहीं कर सकी।वित्त सचिव राम पाल धीमान ने संघ का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया,धीमान ने कहा कि हिमाचल सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स का एरियर का एक मुश्त भुगतान करे।

वैठक में मनोहर शर्मा,मनोहर सिंह,वृजमोहन शर्मा,पूर्ण चौधरी, बलविंदर,देस राज,दीप राज धीमान, जगदीश धीमान,उषा देवी अनिता देवी,खरुदी लाल,जोगिंदर लाल विशेष रूप से उपस्थित थे,मंच का संचालन सुभाषणा भारती ने किया और कहा कि नगरोटा सुरियाँ यूनिट का स्टेट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ विलय अंतिम है और पेंशनर्स किसी नेता से भर्मित न हों और स्टेट पेंशनर कल्याण संघ को मजबूत करें,यही एक संगठन है जो पेंशरों कि समस्यायों को सरकार से हल करवा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं