ज्वाली पुलिस ने भरमाड़ में 10 पेटी शराब बरामद कर केस किया दर्ज - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली पुलिस ने भरमाड़ में 10 पेटी शराब बरामद कर केस किया दर्ज

ज्वाली पुलिस ने भरमाड़ में 10 पेटी शराब बरामद कर केस किया दर्ज

जवाली: रतिक्ष कुमार / जवाली पुलिस ने भरमाड़ में 10 पेटी देसी शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी अनुसार जवाली पुलिस ने में 30 मार्च को देर रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान मदन लाल पुत्र अमर सिंह निवासी भरमाड़ के आवास में शक के आधार पर छापेमारी की तथा 10 पेटियों में 117 बोतल देसी शराब संतरा मार्का बरामद की। पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
   एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि जवाली पुलिस ने भरमाड़ निवासी मदन लाल से 10 पेटी शराब बरामद की है तथा इस संदर्भ में मदन लाल के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि नशा माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं