देहरा के गंगोट में निजी होटल के कमरे से हुआ शव बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

देहरा के गंगोट में निजी होटल के कमरे से हुआ शव बरामद

 देहरा के गंगोट में निजी होटल के कमरे से हुआ शव बरामद


प्रथम द्रष्टा से मामला अधिक मदिरा का सेवन करने से हुई व्यक्ति की मौत मृतक की पहचान 43 वर्षीय रणजीत सिंह सुपुत्र सरवन राम निवासी बलवाल बंगा नवाशहर पंजाब के रूप में हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरा की गंगोट पंचायत के निजी होटल में मृतक व्यक्ति ने कमरा लिया था। जब सुबह होटल वालों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया परन्तु दरवाजा ना खुलने पर देहरा पुलिस को सूचित किया गया,थाना प्रभारी देहरा संदीप पठानिया अपने दल बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया।  

तो वहीं उपप्रधान के अनुसार व्यक्ति ने अधिक मदिरा सेवन किया था।जिस कारण से उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

कोई टिप्पणी नहीं