भगत सिंह फाउंडेशन ने लरहूँ में शहीदी दिबस पर लगाया लंगर , बांटा प्रसाद - Smachar

Header Ads

Breaking News

भगत सिंह फाउंडेशन ने लरहूँ में शहीदी दिबस पर लगाया लंगर , बांटा प्रसाद

 भगत सिंह फाउंडेशन ने लरहूँ में शहीदी दिबस पर लगाया लंगर ,

 बांटा प्रसाद । 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
गुरुबार को शहीदी दिबस के उपलक्ष्य पर भगत सिंह फाउंडेशन लरहूँ ने जसूर -तलवाड़ा मार्ग के लरहूँ चौक पर लंगर लगाते हुए प्रसाद बाँटा ।

तो वहीं शहीद भगत सिंह ,राजगुरु ब सुखदेब को श्रदासुमन भी अर्पित किए ।।

इस दौरान फोनिकली जानकारी देते हुए फाउंडेशन मैम्बर मनजीत सिंह ने बताया बीते चार -पांच सालों से फाउंडेशन द्वारा हर बर्ष शहीदी दिबस के उपलक्ष्य पर खीर ब पूरी छोले का लंगर लगाया जाता है ।

बताया शहीदी दिबस पर लगाये जाने बाला लंगर 50 किलो दूध की खीर से शुरू किया गया था ।

जोकि आज 5 किबंटल दूध की खीर पर पहुंच गया है ।

बताया इसके साथ ही 2 किबंटल मैदे की पूरियां बनाई गई । वहीं फाउंडेशन संस्थापक शेर सिंह शेरा ने बताया युबाओं द्वारा शहीद भगत सिंह ,राजगुरु ब सुखदेब की याद में हर बर्ष लंगर लगाया जा रहा है ।

उन्होंने अन्य युबा बर्ग से अपील भी की है कि देश पर कुर्बान होने बाले शहीदों की जीबनी से कुछ सीख लेते हुए अपने आप को देश के प्रति समर्पित करने का प्रण लेकर आगे बढ़े ।

इस मौके पर सतवंत सिंह ,कर्णदीप ,हरमेल सिंह ,अमनपाल सहित अन्य सेबा में जुटे रहे ।

फोटो कैप्शन -खीर बांटते युबा

कोई टिप्पणी नहीं