दगोह में युवाओं को दिए नशे से दूर रहने के टिप्स एवं निकाली रैली
दगोह में युवाओं को दिए नशे से दूर रहने के टिप्स एवं निकाली रैली
पालमपुर: केवल कृष्ण / युवा सेवा एवं खेल विभाग कांगड़ा स्थित धर्मशाला की तत्वाधान में आयोजित सत्य साईं युवक मंडल दगोह द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने की सुझाव दिए गए इस कार्यक्रम में डॉक्टर राम वर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे उन्होंने युवाओं को जानकारी देते हुए एचआईवी/ एड्स से बचाव की जानकारी दी गई एड्स कैसे होता है असुरक्षित यौन संबंधों, ड्रग एडिक्शन, संक्रमित व्यक्ति का ब्लड किसी दूसरे संक्रमित व्यक्ति को चढ़ाना, प्रेगनेंसी एवं नॉन स्टील इंस्ट्रूमेंट सीधी एचआईवी एड्स के फैलने की संभावना होती है युवाओं को यह भी जानकारी दी गई कि अगर हम किसी एचआईवी एड्स के रोगी से हाथ मिलाते हैं या उसके साथ बैठकर खाना खाते हैं या मच्छर के काटने से और स्विमिंग पूल में इकट्ठे नहाने से एचआईवी और एड्स नहीं फैलता है डॉ रामकुमार ने युवाओं को चिट्टे आदि नशे से भी दूर रहने और इसके घातक परिणामों के बारे में भी बताया। इसके उपरांत सत्य साईं युवक मंडल दगोह द्वारा गांव दगोह खास से लेकर दगोह चौक तक रैली निकाली गई जिसके माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं