फतेहपुर पुलिस ने बरोट में एक व्यक्ति से पकड़ी 37 बोतल शराब
फतेहपुर पुलिस ने बरोट में एक व्यक्ति से पकड़ी 37 बोतल शराब ,हिरासत में लेकर जमानत पर छोड़ा ।
फतेहपुर :बलजीत ठाकुर /
पुलिस थाना फतेहपुर की टीम ने देर रात बरोट पुल पर रैहन क्षेत्र के एक व्यक्ति से 37 बोतल अग्रेजी शराब ब बियर पकड़ने में सफलता हासिल की है ।
इस पर शुक्रबार को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी फतेहपुर उधम सिंह राजपूत ने बताया बीती देर रात पुलिस की टीम ने बरोट पुल पर नाका लगाया हुआ था ।
इस दौरान एक निजी गाड़ी रैहन की तरफ से आई जिसे रोककर जब उसकी डिक्की की तलाशी ली गई ।
तो उसमें से दो पेटी अंग्रेजी शराब मैकडाबल ,एक पेटी बियर ब एक अन्य बोतल रखी हुई पाई गई ।
जिस पर पुलिस ने गाड़ी चालक रैहन निबासी अजय के खिलाफ़ मामला दर्ज करते हुए ऊक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर जमानत पर छोड़ दिया है ।
बताया क्षेत्र में अबैध रूप से शराब की तस्करी या बिक्री बिल्कुल भी नही होने दी जाएगी ।
उन्होंने शराब के कारोबार अबैध रूप से सलिम्प लोगों को कड़े शब्दों में चेताबनी दी है कि बो अपना व्यवसाय बदल लें अन्यथा कड़ी कार्यबाही अमल में लाई जाएगी ।
कोई टिप्पणी नहीं