नूरपुर - इंदौरा बेल्ट में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि आम की फसल को खासा नुकसान पहुंचा - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर - इंदौरा बेल्ट में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि आम की फसल को खासा नुकसान पहुंचा

 




नूरपुर (संजीव महाजन)


बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि आम की फसल को खासा नुकसान पहुंचा 

बेमौसम बारिश व ओलों की बजह से नूरपुर व इंदौरा बेल्ट में लगे आम के अंकुर काले पड़ने से आम की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है !प्रदेश किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैप्टन सुरेश पठानिया ने कहा कि  बेमौसम बारिश से जिला कांगड़ा के निचले क्षेत्रों में आम,गेंहू सरसों की 80 प्रतिशत फसल तबाह हो गयी है।कहा कि  आम की बंपर फसल पर हुई 




 इस वर्ष बम्पर फसल की किसान उम्मीद लगाये बैठा था उसको दुबारा मायूसी हाथ लगी है।वही जिन किसानों ने सरसो को काटकर रखा था वह पुनः अंकुरित होने लगी है! इसके अलावा गेहूं की खड़ी फसल भी आई भारी आंधी तूफान के चलते खेतों में  ढह गई है ! सुरेश पठानिया ने कहा कि केंद्र सरकार की फसल बीमा योजना का किसी भी किसान को लाभ नहीं मिला  रहा है! किसान क्रेडिट कार्ड से हर 6 महीने में पैसे अपने आप कट जाते हैं !लेकिन फसल के नुकसान पर बैंक केंद्र के गूगल द्वारा सर्वे कराए जाने पर ही नाम मात्र मुआवजा किसानो को  दिया जाता  है! सुरेश पठानिया ने प्रदेश सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड का व्याज 4 प्रतिशत से 2 प्रतिशत किये जाने पर इसका स्वागत करते हुए कहा कि इससे किसानों को थोड़ी राहत मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं