जनांदोलन डैशबोर्ड में प्रतिदिन करें पोषण पखवाड़ा के कार्यों का विवरण अपलोड - उपमंडलदण्डाधिकारी कल्पा - Smachar

Header Ads

Breaking News

जनांदोलन डैशबोर्ड में प्रतिदिन करें पोषण पखवाड़ा के कार्यों का विवरण अपलोड - उपमंडलदण्डाधिकारी कल्पा

 जनांदोलन डैशबोर्ड में प्रतिदिन करें पोषण पखवाड़ा के कार्यों का विवरण अपलोड - उपमंडलदण्डाधिकारी कल्पा

पोषण पखवाड़ा की समीक्षा बैठक का किया आयोजन



पोषण पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत आज यहां किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांग पिओ में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी कल्पा डॉ मेजर शशांक गुप्ता ने की।

उन्होंने इस अवसर पर पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की व सभी विभागों को प्रतिदिन पोषण के महत्व बारे जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत किए गए कार्य का विवरण जनादोलन डैशबोर्ड में प्रतिदिन अपलोड करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी सोनम नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास डॉ अन्वेशा नेगी, जिला आयुष अधिकारी डॉ संजय शर्मा, जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश बंसल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


पोषण पखवाड़ा के तहत आयोजित प्रभात फेरी को दिखाई हरी झंडी


जिला किन्नौर के रिकांग पिओ में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा देश भर में मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा के तहत प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें आई.टी.आई व स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं व विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों ने भाग लिया।

आयोजित प्रभात फेरी को उपमंडलादण्डाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी रामलीला मैदान से लेकर दुनालू तक निकाली गई जिसमें आई.टी.आई व स्थानीय स्कूल के छात्रों ने देशभर में मनाए जा रहे पोषण पखवाड़े को लेकर आम जनता को जागरूक किया। प्रभात फेरी में लगभग 60 छात्रों ने भाग लिया।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार गौतम, अधीक्षक ग्रेड-1 संजोक सिहं मेहता, फुटबाॅल कोच बिक्रम सिंह बिश्ट, सांख्यकीय सहयक अंजू नेगी, महिला कल्याण अधिकारी उर्वशी, परियोजना सहायक पोषण अभियान आरजू सहित अन्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं