ऐतिहासिक डोडा पीर मेले में गिरेंद्र पहलवान ने पहलवान अमृतपाल को पछाड़ कर बड़ी माली की अपने नाम - Smachar

Header Ads

Breaking News

ऐतिहासिक डोडा पीर मेले में गिरेंद्र पहलवान ने पहलवान अमृतपाल को पछाड़ कर बड़ी माली की अपने नाम

ऐतिहासिक डोडा पीर मेले में गिरेंद्र पहलवान ने पहलवान अमृतपाल को पछाड़ कर बड़ी माली की अपने नाम


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा / नगरोटा सूरियां के ऐतिहासिक पीर बाबा डोडा पीर मेले में इस बार बड़ी माली में गिरेंद्र पहलवान लुधियाना के तथा अमृतसर के पहलवान अमृतपाल के बीच हुई और करीब एक घंटा माली चली लेकिन बराबरी में दोनों पहलवान रहे इन पहलवानों को ₹31 हजार रुपए इनाम दिया गया इसके अलावा छोटी माली में विजेता पहलवान को 6 हजार तथा उपविजेता पहलवान को ₹4000 कमेटी द्वारा दिया इनाम दिया गया इसके अलावा और पहलवानों को भी कई इनाम दिए गए जबकि मेले में इतनी संख्या में दूसरे राज्यों से पहलवान आए थे कि बहुत से पहलवानों की कुश्तियां नहींहो पाई देर शाम तक लाइट में पहलवानों की कुश्तियां चलती रही उधर मेले में इस बार भारी संख्या में लोग मेला देखने पहुंचे हुए थे बहुत से बच्चों ने मेले में खूब खरीदारी की मेले में इस बार खूब जलेबी तथा पकौड़े खिलौने इत्यादि भी बिके मेला कमेटी सभी सदस्यों ने सभी आए हुए पहलवानों तथा जनता का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया जिन्होंने मेले की शोभा बढ़ाई मेला कमेटी के सदस्य प्यार सिंह, शमशेर सिंह, सुखपाल सिंह, शेर सिंह, रविंदर गुलेरिया, पवन गुलेरिया, जगदीप गुलेरिया इत्यादि ने इस मेले के सहयोग के लिए जनता का बहुत आभार प्रकट किया और आशा प्रकट की है कि आगे भी इसी तरह से जनता का सहयोग मिलता रहेगा मेले में मेला कमेटी द्वारा बहुत से पहलवानों को पीतल की गागरे स्टील की गागरे तथा और छोटे बहुत से इनाम रखे थे

उधर सोमवार को नगरोटा सूरियां मैं बाबा श्री व्यास देव जी का मेला होगा इस मेले में भी मेला कमेटी ने पहलवानों के लिए बड़े इनाम रखे हैं यह मेला सोमवार 27 मार्च को गज के साथ बड़े मैदान में होगा तथा सभी पहलवानों से कहा गया है कि इस मेले में पहुंचकर मेले की शोभा बढ़ाएं और अपनी कुशतियो का जोहर दिखा सकते हैं 


उधर इस मेले में आशा मॉडल स्कूल धरकाटी स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली छोटी सी बच्ची अमिता ठाकुर ने अपने योगा के कर्तव्य दिखा कर सबका मन मोह लिया उन्होंने एक से एक सुंदर योगा के कर्तव्य दिखा कर सबको हैरान कर दिया और लोगों से खूब बाबा लूटी।

कोई टिप्पणी नहीं