ट्राेमल मशीन से 2 वर्षों से जमा लीगेसी वेस्ट का होगा निस्तारण,इसी माह से होना शुरू होगा
ट्राेमल मशीन से 2 वर्षों से जमा लीगेसी वेस्ट का होगा निस्तारण,इसी माह से होना शुरू होगा
( पालमपुर : केवल कृष्ण शर्मा ) पालमपुर नगर निगम के तहत कूड़ा सयंत्र पर लिगेसी वेस्ट (पुराना एवं प्रत्युक्त कूड़ा) के निस्तारण के लिए ट्राेमल मशीन पहुंच चुकी हैं, इसी माह में मशीन इंस्टॉल हाेंगी औैर लंबे अरसे से जमा कूड़े-कचरे का निस्तारण शुरू हो जायेगा।
नगर निगम आयुक्त आशीष शर्मा ने बताया कि ट्राेमल मशीन स्थापित करने के लिए जगह तय की जा चुकी है और ट्रोमल मशीन पालमपुर पहुंच चुकी हैं। इन्हें स्थापित करने के लिए जमीन समतल कर पीसीसी किया जाएगा।
आयुक्त ने बताया कि इसी माह अगस्त में कचरे को अलग-अलग करने का कार्य आरंभ होगा। मशीन के आरंभ होने के बाद शहर को लिगेसी वेस्ट से निजात मिलेगी । ट्रोमल मशीन की मदद से कचरे को अलग-अलग किया जाएगा। यह मशीन प्रतिदिन 200 मीट्रिक टन कचरा साफ करने की क्षमता रखती है।
आशीष शर्मा ने कहा कि कचरे का निस्तारण ट्रोमल मशीन के माध्यम से विभिन्न साइज औैर विभिन्न प्रकार के कचरे को अलग-अलग किया जाएगा। कचरे में प्राप्त उपयोगी वस्तु जैसे प्लास्टिक, कागज, लाेहा आदि को उपयोग के अनुसार ठेकेदार द्वारा ही निस्तारित किया जाएगा। शेष रही मिट्टी को ट्रेंचिंग ग्राउंड में ही बिछाकर समतल किया जाएगा। प्लांट में पुराने कूड़े से प्लास्टिक, पॉलीथिन आदि ज्वलनशील पदार्थ को अलग किया जाएगा। मिट्टी और कंक्रीट को भी अलग-अलग किया जाएगा। लिगेसी वेस्ट से निकलने वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल ईंधन के रूप में हो सकेगा। इस ईंधन की डिमांड सीमेंट फैक्ट्रियों में रहती है।
कोई टिप्पणी नहीं