नूरपुर ब्लॉक की पंचायत खन्नी व वदुही में जाइका प्रोजेक्ट द्वारा गांव की महिलाओं के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण चलाया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर ब्लॉक की पंचायत खन्नी व वदुही में जाइका प्रोजेक्ट द्वारा गांव की महिलाओं के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण चलाया गया

नूरपूर - संजीव महाजन


नूरपुर ब्लॉक की पंचायत खन्नी व वदुही में जाइका प्रोजेक्ट द्वारा गांव की महिलाओं के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण चलाया गया था जिसका आज आरओ नूरपूर शशिपाल की अध्यक्षता में समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में  सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं ने सिलाई का प्रशिक्षण लिया और यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 45 दिनों तक चला। यह प्रशिक्षण जाइका प्रोजेक्ट के सौजन्य से हिमकॉन शिमला के द्वारा करवाया गया । जायका प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य गांव की महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर उन्हें अलग-अलग तरीके का प्रशिक्षण देना है, जिसको लेकर गांव की महिलाएं अपने को स्वयं आत्मनिर्भर बना सकें और स्वयं अपनी आजीविका में सुधार तथा आर्थिक विकास कर सकती हैं। ट्रेनिंग में भाग ले रही सभी महिलाओं को सर्टिफिकेट भी दिया गया है। जाइका प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य गांव की महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप बना कर उन्हें अलग-अलग तरीके का प्रशिक्षण देना है जिसको लेकर गांव की महिलाएं अपने को स्वयं आत्मनिर्भर बना सके और स्वयं अपनी आजीविका में सुधार तथा आर्थिक विकास कर सकती है जाइया प्रोजेक्ट के द्वारा गांव की महिलाओं को आचार चटनी ,पापड-वडी ,वैग मेकिंग व अन्य ट्रेनिंग भी दी जा रही है ।




आरओ  शशिपाल ने बताया कि जाइका प्रोजेक्ट द्वारा खन्नी और बदूही  पंचायत के  सेल्फ हेल्प ग्रुपों की 14 महिलाओं को नि: शुल्क सिलाई की ट्रेनिंग दी गई है यह ट्रेनिंग 45 दिनों तक चली थी इस जाइका प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य गांव की महिलाओं सशक्त बनाना ।जाइका प्रोजेक्ट की तरफ से इस महिला ग्रुप को एक लाख रुपया की मदद की जाएगी जिससे यह महिलाएं काम करने के लिए इस्तेमाल करेगी और जो सामान इन महिलाओं के द्वारा तैयार किया जाएगा उसे बाजार में बेच कर जो प्रोफिट होगा उसे इसी ग्रुप की महिलाओं में बाटा जाएगा । ट्रेनिंग में भाग ले रही सभी महिलाओं को सार्टिफिकेट भी दिया गया है 



जाइका प्रोजेक्ट एसएमएस सुकृति शर्मा ने कहा कि आज जाइका प्रोजेक्ट द्वारा  इन महिलाओं को जो ट्रेनिंग दी जा रही थी उसका समापन हुआ है जाइका  प्रोजेक्ट द्वारा इन्हें निशुल्क सिलाई की ट्रेनिंग दी गई है इस ट्रेनिंग का श्रेय सीपीडी नागेश गुलेरिया , डीएफओ अमित शर्मा को दिया जाता है और मैं उनका धन्यवाद करती हूं जिन्होंने खन्नी व बदूही पंचायत को इस प्रोजेक्ट का लाभ उठाने का मोका दिया है 


इस मौके पर श्री शशि पाल, आर ओ नूरपुर, एसएमएस सुकृति शर्मा, फॉरेस्ट गार्ड श्री बुधिया, एफटीयू जाइका आयूशी, पंचायत उप प्रधान श्री राजेश चिब व वीएफडीएस प्रधान श्रीमती सुमन भी शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं