धमेटा के समीप पौग झील किनारे गला -सड़ा मिला एक महिला का शव - Smachar

Header Ads

Breaking News

धमेटा के समीप पौग झील किनारे गला -सड़ा मिला एक महिला का शव

 धमेटा के समीप पौग झील किनारे गला -सड़ा मिला एक महिला का शव,


पुलिस ने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल नूरपुर भेजा 

फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /

पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते धमेटा के साथ लगती पौग झील के किनारे शनिवार को एक महिला का गला -सड़ा शव मिला है.

जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है.

इस बारे दोपहर बाद करीब साढे बारह बजे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी फतेहपुर पबन गुप्ता ने बताया स्थानीय लोगों द्बारा दी गईं जानकारी उपरान्त पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंच के शब को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है.

बताया मिला हुआ शव किसी महिला का है.

बताया शव को शिनाख्त के लिए तीन दिन तक नूरपुर स्थित शव गृह में रखा जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं