राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनाली में विधायक ने कला मंच का किया शिलान्यास - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनाली में विधायक ने कला मंच का किया शिलान्यास

 राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनाली में विधायक ने कला मंच का किया शिलान्यास 


मनाली : ओम बौद्ध /

आज़ राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनाली में स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गोड़ ने कला मंच का शिलान्यास किया । पिछले कई सालों से स्कूल की तरफ़ से इस की माँग की जा रही थी।पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास रही है।मनाली स्कूल में काफ़ी समय से कला मंच की मांग की जा रही थी जिस का आज शिलान्यास कर दिया है और उम्मीद है जल्द ही इस का काम पूरा किया जाएगा ताकि बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम करने में सुविधा हो।उन्होंने कहा कि मनाली विधान सभा में अब बहुत ही कम स्कूल रह गए हैं जहाँ कला मच नहीं है ।उन्होंने कहा कि मनाली स्कूल में बास्किट बाल कोर्ट का भी निर्माण कार्य किया का रहा है।विधायक ने स्कूल परिसर का निरीक्षण भी किया और स्कूल प्रबंधन को शिक्षा के साथ साफ़ सफाई पर भी बिशेष ध्यान देने की सलाह दी ।इस अवसर पर मनाली कांग्रेस के बरिष्ठ नेता देवेंद्र नेगी नवीन तंवर प्रेम शर्मा तहसीलदार मनाली डीएसपी के डी शर्मा सहायक अभियंता सुनील कालिया भी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं