रोहतांग के समीप रानीनाला में कार दुर्घटनाग्रस्त - Smachar

Header Ads

Breaking News

रोहतांग के समीप रानीनाला में कार दुर्घटनाग्रस्त

 रोहतांग के समीप रानीनाला में कार दुर्घटनाग्रस्त 

4 की मौके पर मौत 1 गंभीर 


मनाली : ओम बौद्ध /

रविवार को पुलिस स्टेशन मनाली में एक सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम को तुरन्त घटनास्थल पर भेजा गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक ऑल्टो कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर *HP01K-7850* है, जिसका वैध रोहतांग परमिट नंबर *TM2025070699* है, रानीनाला के पास सड़क से फिसल कर खाई में गिर गई। वाहन में कुल पांच व्यक्ति सवार थे। चार व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। बचाव कार्य अभी जारी है। पुलिस के अनुसार बताया कि मृतकों तथा घायलों की पहचान का विवरण उचित सत्यापन के पश्चात साझा किया जाएगा। मनाली डी एसपी केडी शर्मा ने केस की पुष्टि की है l

कोई टिप्पणी नहीं