केलांग पुलिस ने नाके के दौरान पकड़ी देसी व अंग्रेजी शराब की बोतलें
केलांग पुलिस ने नाके के दौरान पकड़ी देसी व अंग्रेजी शराब की बोतलें
केलांग : ओम बौद्ध /
केलांग पुलिस द्वारा उप निरीक्षक रणवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिलिंग पुल के पास नाके के दौरान देसी व अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की l पुलिस के अनुसार एक वाहन तांदी से केलांग की ओर आ रहा था l उसे शक के आधार पर चेकिंग के लिए रोका गया l वाहन की तलाशी के दौरान उसकी डिक्की से एक कारटन से 13 कांच की बोतल बरामद हुई जिस में रॉयल स्टैग की 6 बोतल, देसी शराब की 7 बोतल पकड़ी l पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति द्वारा परिवहन संबंधी या परमिट प्रस्तुत नहीं किया गया इस पर पुलिस से उस व्यक्ति के खिलाफ आवकारी अधिनियम 2011 की धारा 39 (1) ए के अंतर्गत एफआईआर संख्या 32/2025 के तहत मामला दर्ज कर लिया है l आगामी अन्वेषण जारी है l
कोई टिप्पणी नहीं