सरकारी स्कूलों में टीचर्स बैचवाईज भर्ती प्रक्रिया का प्रोसेस जल्द शुरू करे सरकार : साधू राम राणा
सरकारी स्कूलों में टीचर्स बैचवाईज भर्ती प्रक्रिया का प्रोसेस जल्द शुरू करे सरकार : साधू राम राणा
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा / पूर्व पंचायत समिति सदस्य
एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने शिक्षा विभाग में शिक्षकों के अथाह रिक्त पदों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की है कि सरकारी स्कूलों में ख़ाली चल रहे पदों से बच्चों की पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाने केलिए अभिलंब बैचवाईज भर्ती प्रक्रिया का प्रोसेस शुरू करना चाहिए। क्योंकि बैचवाईज भर्ती प्रक्रिया के प्रोसेस के अंतर्गत नियुक्तियों को अंतिम रूप देने में लगभग तीन माह का समय लग जाता है जबकि कमीशन के माध्यम से नियुक्तियां का प्रोसेस तीन माह से भी ज्यादा अवधि में पूरा किया जाता है। अतः इस आधार पर सरकार को सरकारी स्कूलों में बैचवाईज टीचर्स भर्ती प्रक्रिया का प्रोसेस अभिलंब शुरू कर देना चाहिए ताकि आगामी तीन महीनों तक सरकारी स्कूलों में ख़ाली चल रहे पदों को 50 प्रतिशत बैचवाईज के आधार पर भरा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं