बिधुत बोर्ड पैशनर्ज फॉर्म ने फतेहपुर में बैठक कर समस्याओं ब मांगो पर की चर्चा
बिधुत बोर्ड पैशनर्ज फॉर्म ने फतेहपुर में बैठक कर समस्याओं ब मांगो पर की चर्चा
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
विद्युत वोर्ड पैंशनरर्ज फोर्म फतेहपुर इकाई की मासिक बैठक आज शिवा पैलेस फतेहपुर में इकाई अध्यक्ष धर्मवीर कपूर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
जिसमे बरिष्ठ उपप्रधान कुलवंत सिंह ,सलाहकार वीर सिंह ठाकुर , प्रेस सचिब विनोद शर्मा ,ऑडिटर जगदीश राम सहित अन्य पदाधिकारी ब सदस्य उपस्थित रहे ।
बैठक दौरान बिधुत बोर्ड प्रबंधन से विद्युत पैंशनरर्ज की भिन्न -भिन्न मांगो मे पेंशनभोगियों के सभी लंबित सेवानिवृत्ति लाभ देय राशि को तुरंत जारी करने का आग्रह किया गया ।
वहीं बिधुत बोर्ड प्रबंधन से यह भी आग्रह किया गया कि 1 जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत्त पेंशनभोगियों की सेवा पुस्तिकाओं की जांच और पेंशन संशोधन के काम में तेजी लाई जाए ताकि सभी पैंशनरर्ज को संशोधित वेतनमान का लाभ अविलंब मिल सके।
इसके साथ ही बैठक में हिमाचल सरकार और राज्य बिधुत बोर्ड प्रबंधन से सभी पात्र पेंशनभोगियों को 01.01.2016 से देय नए वेतनमान का वकाया, संशोधित ग्रेच्युटी, संशोधित कम्यूटेशन और संशोधित अवकाश नकदीकरण अविलम्ब एक किश्त में जारी करने का आग्रह किया गया।
वही वोर्ड प्रवंधन से यह भी आग्रह किया गया कि जिन पैंशनरर्ज की पैंशन संसोधन की प्रक्रिया अभी तक लंबित है उनको भी हाल ही में जारी किया गया 3% मंहगाई भत्ता वकाया राशि सहित अविलंब जारी किया जाए।
वहीं हिमाचल सरकार के हालिया फैसले के प्रति रोष भी जताया गया, जिसमें मृत कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर रोजगार देने की स्थिति में पारिवारिक पेंशनरों का डीए वापस ले लिया लिया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं