मनाली के विजय ठाकुर को मिली हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की कमान । - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली के विजय ठाकुर को मिली हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की कमान ।

 मनाली के विजय ठाकुर को मिली हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की कमान ।


मनाली : ओम बौद्ध /

हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर मनाली के विजय ठाकुर की ताजपोशी पर जिला कुल्लू बैडमिंटन एसोसिएशन ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है ।

इसी सिलसिले में कुल्लू जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा कटराईं के होटल शुभम में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित तमाम सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष का फूल-मालाऐं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान कुल्लू जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार ने विजय ठाकुर को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर की और उम्मीद जताई है कि विजय ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन निरंतर ऊंचाईयों की ओर अग्रसर होगा ।

अपने संबोधन में नवनियुक्त अध्यक्ष विजय ठाकुर ने कुल्लू बैडमिंटन एसोसिएशन के सभी सदस्यों का उनके स्वागत और सम्मान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया । और कहा कि वे प हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे ।

इस अवसर पर कुल्लू जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार ,कोषाध्यक्ष नीरज उपाध्याय , सचिव जितेंद्र , सदस्य रानू अवस्थी, पवन शर्मा, मंगत राम, पूरन चंद व्यास, लाल चंद ठाकुर, सुशील, प्रतुल उपाध्याय, सुदर्शन ठाकुर, शमशेर, सुरिंदर, प्रवीण मित्तल, डिंपल शर्मा तथा ललित कुमार सहित सदस्य उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं