त्रासदी के समय तेज गति से काम करने की जिम्मेवारी नहीं निभा पाई कांग्रेस सरकार, देरी से शुरू हुआ काम : बिंदल
त्रासदी के समय तेज गति से काम करने की जिम्मेवारी नहीं निभा पाई कांग्रेस सरकार, देरी से शुरू हुआ काम : बिंदल
• जेपी नड्डा और जयराम के आग्रह पर अमित शाह ने प्रदेश में भेजे हेलीकॉप्टर और सेना
• मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि वह फोर लेन के विरोध या समर्थन में, सवाल की जलेबी ना बाएं : बिंदल
• भाजपा ने पिछले 48 घंटे में 2000 से अधिक राहत कीट क्षतिग्रस्त क्षेत्र में पहुंचाई : बिंदल
मंडी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नेरचौक बल्ह मी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा त्रासदी के समय तेज गति से काम करने की जिम्मेवारी नहीं निभा पाई कांग्रेस सरकार, देरी से शुरू हुआ काम। देर आए दुरुस्त आए पर जिस सामिहिक पैमाना पर काम होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर प्रथम दिन से फील्ड में कार्यरत है और घर-घर जा रहे हैं इसको देखकर जरूर कांग्रेस सरकार ने अपना कार्य शुरू किया। हम आभारी है केंद्रीय मंत्री अमित शाह के, कि जैसे ही केंद्र मंत्री जगत प्रकाश नड्डा एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उनसे बात की तो तुरंत हिमाचल प्रदेश में राहत कार्य हेतु सेवा एवं हेलीकॉप्टर पहुंचे।
मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि वह फोर लेन के विरोध या समर्थन में, सवाल की जलेबी ना बाएं : बिंदल
डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि वह फोर लेन के विरोध या समर्थन में, सवाल की जलेबी ना बाएं। लगातार कांग्रेस के नेता, मंत्री, पूर्व मंत्री हिमाचल में फोरलेन के कामों का विरोध कर रहे हैं, हिमाचल प्रदेश में जंगल कटन और अवैध खनन पर रोक क्यों नहीं लग रहा ? जिसके कारण आज इस त्रासदी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में 25 नेशनल हाईवे का काम चल रहा है जिनकी कुल लंबाई 2592 किलोमीटर है। इसमें से 785 किलोमीटर एनएचएआई, 1238 किलोमीटर मोर्थ और 569 कम सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाए जा रहे हैं। इनके निर्माण और रखरखाव के लिए एक लाख करोड़ पहले ही आवंटित हो चुके हैं। मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि ऐसे विकास कार्यों एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों को क्या वह निकारते हैं ?
भाजपा ने पिछले 48 घंटे में 2000 से अधिक राहत कीट क्षतिग्रस्त क्षेत्र में पहुंचाई : बिंदल
राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा ने पिछले 48 घंटे में 2000 से अधिक राहत कीट क्षतिग्रस्त क्षेत्र में पहुंचाई । कल भाजपा के कार्यकर्ता 5000 से अधिक राहत सामग्री इन इलाकों में पहुंच जाएंगे, इसमें बड़ी और छोटी दो प्रकार की सामग्री है जिसमें 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 1 किलो नमक, 1 लीटर तेल, 2 किलो दाल, मसाले, मोमबती इत्यादि की एक पूरी किट बनाकर एक परिवार को ये राशन है। जल्द भाजपा बर्तन म, कंबल देना और सामूहिक रसोई की भी शुरुआत करने जा रही है। इस कार्य की देखरेख के लिए भाजपा की तीन टीमें फील्ड में काम कर रही है, सिराज विधानसभा क्षेत्र में डॉ राजीव बिंदल, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर, विधायक इंदर सिंह गांधी, प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, प्रदेश सचिव डॉ संजय ठाकुर एवं प्रदेश सचिव सुमित शर्मा रहेंगे। नाचन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक रणधीर शर्मा, विधायक राकेश जमवाल एवं त्रिलोक जमवाल द्वारा करेंगे और करसोग विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता बलबीर वर्मा और विधायक लोकेंद्र कुमार रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं