पधर उपमंडल के कोतरंग में बादल फटने की घटना
पधर उपमंडल के कोतरंग में बादल फटने की घटना
एसडीएम पधर ने प्रभावित गांव पहुंचकर स्थिति का लिया जायजा
पधर जिला मंडी के पधर उपमंडल की दुर्गम चौहार घाटी की ग्राम पंचायत शिल्हबधाणी के गांव कोतरंग में गत रात्रि भारी बारिश व बादल फटने की घटना हुई । सूचना मिलते ही एसडीएम पधर सुरजीत सिंह अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ प्रभावित गांव में पहुंचे तथा नुकसान का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि बादल फटने की इस घटना मंे जान-माल को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। घटना में कुगड़ी व कोतरंग नाले में 3 पैदल पुल तथा एक वाहन योग्य पुल बह गए। इसके अतिरिक्त इस घटना में गांव कोतरंग के लोगों की नाले के साथ लगती लगभग 50 बीघा निजी भूमि बाढ़ में बह गई है।
उन्होंने इस मौके पर प्रशासन की ओर से प्रभावितों को 17 तिरपाल भी प्रदान किए।
कोई टिप्पणी नहीं