बिधुत बोर्ड पैनशनर्ज फोरम इकाई फतेहपुर की बैठक फतेहपुर के एक रिजॉर्ट में इंकाई अध्यक्ष धर्मबीर कपूर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
बिधुत बोर्ड पैनशनर्ज फोरम इकाई फतेहपुर की बैठक फतेहपुर के एक रिजॉर्ट में इंकाई अध्यक्ष धर्मबीर कपूर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
बैठक उपरन्त दोपहर बाद करीब एक बजे इकाई अध्यक्ष धर्मबीर कपूर ने मिडिया के माध्यम से सरकार से अपील की है कि बिधुत बिभाग मे जो भी भर्तियां की जा रही हैं उन्हें स्थाई तौर पर किया जाए.
कहा अस्थाई तौर पर रखे गए कर्मचारी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी नही निभा पा रहे हैं
साथ ही उन्होने सरकार से कहा कि जिन भी बिभागों के बिधुत बिल बकाया चल रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द बजट जारी करें ताकि वह बिधुत बिलों कि अदायगी कर पाएँ.
साथ ही कहा कि आगामी 9 जुलाई को धर्मशाला में हो रही महापंचायत दौरान पैनशनर्ज की मांगो को पूरा करवाने के लिए सरकार पर दबाब बनाया जाएगा
इस मौक़े पर सचिव कुलजीबन डोगरा, गुरदेव सिंह, बखशी राम, केशब दत, जालम सिंह, रमेश चंद, कुलदीप सिंह, संतोख सिंह, हरवंस सिंह, करनेल सिंह, मेहर सिंह, सुभाष सिंह, जगदेव सिंह, किशोरी लाल, कांता देवी, कमलेश कुमारी, शंकुतला देवी, गुड्डी देवी सहित करीब 60 पैनशनर्ज उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं