पतलीकूहल में हुई चोरी में संलिप्त आरोपी को पुलिस ने डोडा से लिया हिरासत में - Smachar

Header Ads

Breaking News

पतलीकूहल में हुई चोरी में संलिप्त आरोपी को पुलिस ने डोडा से लिया हिरासत में

पतलीकूहल में हुई चोरी में संलिप्त आरोपी को पुलिस ने डोडा से लिया हिरासत में 


मनाली: ओम बोद्ध 

गत दिनों पतलीकूहल से डोभी तक चोरों ने आतंक मचा रखा था l पतली कूहल पुलिस ने टीम गठित कर चोर को जम्मू कश्मीर के डोडा जिला से ढूंढ निकाला l और उसे पतली कूहल थाना लाकर अदालत में पेश किया गया l अदालत द्वारा उसे तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया l जब उसे पतली कूहल लाया गया तो उसने पुलिस के सामने अपनी चोरी को कबूल कर लिया l थाना प्रभारी इंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी मेहराज दीन उर्फ परवेज मोहम्मद ने जो गहने चोरी किए थे और कहां कहां चोरी की थी सब उगल दिए l आरोपी के विरुद्ध वीएन एस की धारा 305,331(3) के तहत पतली कूहल थाना में केस दर्ज है l आरोपी से सभी सोने चांदी के गहने बरामद हो चुके है l अब इन गहनों को अदालत के आदेश पर लोगों को लौटा दिया जाएगा l मनाली डीएसपी केडी शर्मा ने इस की पुष्टि की है l

कोई टिप्पणी नहीं