कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे पर 14 मील में अंजान शव बरामद
कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे पर 14 मील में अंजान शव बरामद
मनाली: ओम बौद्ध
कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे पर 14 मील में एक अंजान शव बरामद हुआ l शव को अग्नि शमन विभाग, रिवर राफ्टिंग व स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया l यह शव किस का है इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है l थाना प्रभारी इंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को पुलिस थाना पतलीकूहल को सूचना मिली कि 14 मील ब्यास नदी में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है l उन्होंने बताया कि देखने में शव किसी नेपाली मूल का लगता है l उन्होंने बताए कि शव के निरीक्षण के बाद इसकी उम्र 35 से 40 वर्ष की लग रही है और इसके दाईं बाजू में त्रिशूल का टैटू बना हुआ है l पुलिस ने नजदीकी पंचायतों और बाहरी मज़दूरों से इस की शिनाख्त भी की मगर शिनाख्त नहीं हो पाई पुलिस के अनुसार मृतक की मृत्यु नदी में बह जाने या डूबने से प्रतीत हो रही है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद शव गृह मनाली रखा हुआ है l पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 194 के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई है पुलिस अधीक्षक डॉ गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि एक अज्ञात शव बरामद हुआ है उन्होंने अपील की है कि मृतक नेपाली मूल का लगता है यदि कोई इस मूल का व्यक्ति गुम हुआ हो तो इस की सूचना पतलीकूहल थाना में करें फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में लाकर मामले की गहनता से छानवीन कर रही है
कोई टिप्पणी नहीं