14 मील में मिले शव की हुई पहचान,मंडी के बलवंत का शव
14 मील में मिले शव की हुई पहचान,मंडी के बलवंत का शव
मंडी के मेराकुसरी गांव के बलवंत का निकला 14 मील में मिला शव
पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा
पतलीकूहल ( ओम बौद्ध)
पांच जुलाई को मनाली के साथ लगते 14 मील में मिले शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान बलवंत पुत्र जीत राम उम्र 18 साल पोस्ट ऑफिस नबाही तहसील सरकाघाट जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
गौर हो कि पांच जुलाई को पुलिस ने 14 मील में युवक का शव बरामद किया था। उस समय शव की पहचान नहीं हो पा रही थी। नदी में बहने से चेहरे की चमड़ी निकल गई थी तथा शव पुराना लग रहा था। पुलिस कयास लगा रही थी कि शव किसी नेपाली मूल के व्यक्ति का हो सकता है। सोमवार सुबह मंडी से लोग मनाली पहुंचे। उन्होंने शव की शिनाख्त बलवंत के रूप में की। डीपीसी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं