मनाली में निजी कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली में निजी कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मनाली में निजी कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज


 मनाली : ओम बौद्ध /

मनाली के एक निजी कंपनी के खिलाफ चमनदीप सिंह निर्देशक पलचान बांहग पॉवर प्राइवेट लिमिटेड ने कुल्लू थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। जो कि पीसी कंपनी के पूर्व निर्देशक आशीर्वाद अग्रवाल पुत्र स्व ओ पी अग्रवाल निवासी अपार्टमेंट नंबर 603, छठी मंजिल, प्रेस्टीज एक्सोटिका, कनिंघम, क्रिसेंट रोड, बैंगलोर -560001 , श्रीधर रामकृष्णनन पुत्र श्री एच रामकृष्णन निवासी मकान नंबर 626, 8th मुख्य मार्ग बसवेश्वरा नगर, बैंगलोर-560079 , गुरप्रताप सिंह मान पुत्र भुपिंदर सिंह मान निवासी मकान नंबर 1091, फेज-5, मोहाली 160059 तथा चार्टर्ड एकाउंटेंट एन सुब्रमण्या भाट ने आपस में मिलकर कंपनी को ठगने के लिए कंपनी की बेलेंस शीट में ज्यादा राशि लोन के रूप में आई हुई दिखा कर कंपनी से लगभग 5 करोड़ 77 लाख रूपए और साथ में 24 प्रतिशत की दर से सालाना व्याज के साथ लगभग 10 करोड़ 50 लाख रूपए अतिरिक्त मांग रहे है । उपरोक्त निर्देशकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट ने ये फर्जी खाते बनाकर शिकायतकर्ता को धोखे में रख कर यह परियोजना बेच कर ठग लिया है। अब ये लोग इसके आगे और भी ठगने के लिए फर्जी दस्ताबेज बनाकर गुमराह कर रहे है तथा कंपनी के लेटर हेड का दुरूपयोग करते हुए पुरानी तारीख में आपस में मिलकर एक प्रस्ताव पास किया है जिसमे इन्होने उपरोक्त राशि को कंपनी को दस साल के लिए बिना व्याज का लोन दिया हुआ दिखाया है, जो की कभी कंपनी को दिया ही नहीं है । जिस तारीख को जब यह प्रस्ताव पास किया दिखाया है उस समय सेवा निवृत कप्तान श्री उत्तम राम चौहान कंपनी की सेवाओं में ज्वाइन ही नहीं हुए थे । उपरोक्त पूर्व निर्देशकों ने कंपनी से पैसा ठगने के लिए यह प्रस्ताव जालसाजी करके पुरानी तारीख में बनाया है। इस जालसाजी करके बनाये गए प्रस्ताव का दुरूपयोग करके ये लोग कंपनी से 10 करोड़ 50 लाख की ठगी कर रहे है। पुलिस ने 109/25,318(4),336(2),338,336(3),340(2),61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है l पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने केस की पुष्टि की है l

कोई टिप्पणी नहीं