दो बर्ष का कठोर कराबास काटने बाला चिट्टा तस्कर 9.19 ग्राम चिट्टे के साथ फिर चढ़ा छन्नी खड्ड में पुलिस के हत्थे ,
दो बर्ष का कठोर कराबास काटने बाला चिट्टा तस्कर 9.19 ग्राम चिट्टे के साथ फिर चढ़ा छन्नी खड्ड में पुलिस के हत्थे ,
हुआ गिरफ्तार
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें पुलिस थाना डमटाल के तहत पड़ते छन्नी का चिट्टा तस्कर दो साल का कठोर काटने उपरांत फिर 9.19 ग्राम चिट्टे के साथ छन्नी खड्ड में फिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है ।
इस बारे मंगलबार को प्रैस रिलीज जारी करते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस ने बीती शाम छन्नी खड्ड में एक चिट्टा तस्कर को 9.19 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है ।
बताया उक्त चिट्टा तस्कर की पहचान मलकियत सिंह पुत्र सुखदेब निबासी छन्नी के रूप में हुई है ।
बताया उक्त चिट्टा तस्कर के खिलाफ पहले भी 4 मामले भिन्न -भिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज है ।
जबकि एक मामले में आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा 2 साल के कठोर कराबास ब 5000 रु जुर्माने की सजा सुनाई थी ।
बताया पकड़े गए चिट्टा तस्कर को जल्द माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं