शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में प्राध्यापिका डॉ शैलजा वासुदेवा को सम्मानित किया
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में प्राध्यापिका डॉ शैलजा वासुदेवा को सम्मानित किया
( पालमपुर केवल कृष्ण शर्मा )
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज दिनांक 12 मार्च को संस्थान के सभाकक्ष में प्राचार्य महोदय डॉ अनिल आजाद तथा वरिष्ठ प्राध्यापकों डॉ नीना शर्मा और प्रो. राका शर्मा द्वारा राजनीतिशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डॉ शैलजा वासुदेवा को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को प्राप्त हुए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलने के उपलक्ष्य में शाॅल और टोपी पहनाकर तथा स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डॉ शैलजा वासुदेवा को मोस्ट इंस्पायरिंग एंड स्ट्रांग वूमेन आन अर्थ 2024 ,मोस्ट आईकॉनिक पॉवरफुल एंड इनफ्लुएंशल वूमेन आन अर्थ और एन इंटरनेशनल मोस्ट आईकॉनिक वूमेन इन ग्लोब अवार्ड प्राप्त हुए हैं। उन्हें रिपब्लिक आफ दी फिलीपींस की मंडानाआओ स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ सूलू,काॅमलाॅट आइलैंड गवर्नमेंट एंड स्वाॅट टीम फोर एजुकेशन डेवलपमेंट नाइजीरिया द्वारा ये सम्मान प्रदान किये गये है। उल्लेखनीय है कि रिपब्लिक ऑफ़ फिलीपींस की मिदनाआओ स्टेट यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ नागेदर जे अब्दुर रहमान ने ये सम्मान वर्चुअल प्लेटफार्म पर डॉ शैलजा को प्रदान किया और प्रशस्ति पत्र भी दिया। उन्हें ये मान सम्मान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों के सफलतापूर्वक निर्वहन हेतु प्राप्त हुए हैं। यहा यह कहना समीचीन होगा कि डॉ शैलजा को अभी तक तीस से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं तथा जर्मन और तुर्की की प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा बेस्ट चेयरपर्सन तथा बेस्ट इंटरनेशनल कोलैबोरेटर अवार्ड भी प्रदान किए गए हैं। उन्होंने मिडिल ईस्ट देशों के शोध पत्र प्रस्तुतियों के सत्र में निरन्तर सात घंटे चेयरपर्सन की भूमिका निभाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आजाद ने डॉक्टर शैलजा की इन महनीय और गौरवशाली उपलब्धियां की भूरि भूरि प्रशंसा की और उनके व्यक्तित्व को अद्वितीय बताते हुए संस्थान के लिए अभिमान बताया। यह न सिर्फ हमारे संस्थान और राज्य के लिए अपितु संपूर्ण देश के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर देश की बेटी ने अपने राष्ट्र का नाम चमकाया है। इस अवसर पर डॉ आशु फुल्ल ने संवेदनाओं से पिरोई स्वरचित कविता का पाठन किया जो डॉ शैलजा की श्रमसाध्यता और अनूठी प्रतिभा को प्रदर्शित कर रही थी। डॉ शैलजा ने सम्मान के लिए प्राचार्य महोदय और समस्त सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की और समस्त उपलब्धियों का श्रेय माता पिता ,भाइयों और बहन को देते हुए उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और सहयोग को उल्लेखित किया।इस अवसर पर संस्थान के शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों ने डॉक्टर शैलजा को इन उपलब्धियां के लिए मुबारकबाद देते हुए भविष्यगत सफलताओं के लिए शुभकामनाएं दी।
कोई टिप्पणी नहीं