मतदाता सूचीयों को सटीक व त्रुटीरहित बनाने में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण - निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आकांक्षा शर्मा
मतदाता सूचीयों को सटीक व त्रुटीरहित बनाने में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण - निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आकांक्षा शर्मा
केलांग : ओम बौद्ध /
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत जिला में मतदाता सूचीयों के प्रिरिविजन (पूर्व-संशोधन) कार्यों को लेकर आज लाहौल एवं स्पीति जिला के केलांग में 63 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) एवं 7 बूथ लेवल सुपरवाइजरों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हो गई । कार्यशाला की अध्यक्षता निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी (ना.) आकांक्षा शर्मा ने की।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रिरिविजन की प्रक्रिया निर्वाचन प्रणाली की नींव है, जिससे मतदाता सूची को सटीक, अद्यतन एवं त्रुटीरहित बनाया जा सकता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बीएलओ और सुपरवाइजर की भूमिका इस कार्य में अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे ही क्षेत्रीय स्तर पर मतदाता से सीधे संपर्क में रहते हैं। गौरतलव है कि जिला में मतदाता सूचियों का मतदाताओं के घर घर जाकर सत्यापन का कार्य 21 जुलाई से 21 अगस्त 2025 तक किया जाना है जिसके संदर्भ में बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
प्रशिक्षण सत्र में निर्वाचन तहसीलदार पवन राणा ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) एवं बूथ लेवल सुपरवाइजरों को अपने अपने मतदाता केन्द्र की क्षेत्राधिकार में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के पंजीकरण, मृत, स्थानांतरित या डुप्लीकेट प्रविष्टियों को हटाने, लिंग, आयु व नाम सुधार तथा विकलांग मतदाताओं की विशेष पहचान जैसे बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही प्रौद्योगिकी आधारित प्लेटफार्म जैसे BLO ऐप, Ero Net तथा VSP पोर्टल के प्रभावी उपयोग पर भी व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के दौरान निर्वाचन कार्यालय के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा प्रपत्र 6, 6अ, 7 और 8 को भरने की प्रक्रिया को उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त बूथ स्तर पर मतदाता जागरूकता (ैटम्म्च्) गतिविधियों को सक्रिय रूप से संचालित करने का आह्वान भी किया गया।
आकांक्षा शर्मा ने अंत में सभी उपस्थित बीएलओ और सुपरवाइजरों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों में प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु सजग, सतर्क और संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाएं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती सटीक मतदाता सूची से ही सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिला के उपमण्ड़ल काजा के 29 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) एवं 5 बूथ लेवल सुपरवाइजरों के लिए काजा उपमण्ड़ल में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में ज़िला निर्वाचन कार्यालय की ओर से निर्वाचन कानूनगों रजत, ईआरओ स्टाफ, तकनीकी विशेषज्ञ एवं क्षेत्रीय बीएलओ-सुपरवाइजरों ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं