घर के साथ लगे ट्रांसफॉर्मर ने बढ़ाई चिंता,हमेशा दुर्घटना का सता रहा डर - Smachar

Header Ads

Breaking News

घर के साथ लगे ट्रांसफॉर्मर ने बढ़ाई चिंता,हमेशा दुर्घटना का सता रहा डर

घर के साथ लगे ट्रांसफॉर्मर ने बढ़ाई चिंता,हमेशा दुर्घटना का सता रहा डर

विजली विभाग व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने की मांग


आजतक नहीं हुआ कोई समाधान

शाहपुर : जनक पटियाल  /

17 साल पहले बनाया था मकान ,आज बिजली विभाग ने थमा दिया नोटिस।

हिमाचल प्रदेश विद्युत उपमण्डल लपियाना के तहत पड़ते गांव समलेटा में बिजली विभाग द्वारा घर के साथ लगे ट्रांसफॉर्मर से महेश नरियाल पुत्र धर्म चंद को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महेश ने बताया कि काफी वर्ष पहले विभाग द्वारा हमारे कच्चे मकान के साथ ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था। उसी जगह पर 17 साल पहले हमने पक्का मकान बनाया। तब भी बिजली विभाग से ट्रांसफॉर्मर को बदलने हेतु कहा गया लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। उंन्होने बताया कि उसके बाद से लगातार बिजली विभाग से ट्रांसफॉर्मर को बदलने हेतु गुहार लगा चुके है। लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो मई 2025 में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई । शिकायत करते ही 24 जून 2025 को विभाग ने नोटिस भेज दिया कि जिसमें बताया कि मकान की कंस्ट्रक्शन बाद में की गई है और कोई भी नुकसान होता है तो उसके लिए विभाग जिम्मेदार नहीं होगा।उंन्होने बताया कि जिस जगह पर पहले हमारा कच्चा मकान बना हुआ है उसी जगह पर पक्का मकान बनाया गया है। घर के साथ लगते ट्रांसफॉर्मर की बजह से लगातार हम परिवार के लोग खतरे में हैं। बरसात में ओर ज्यादा परेशानी बन जाती है । घर मे छोटे छोटे बच्चे हैं जिस बजह से हमेशा दुर्घटना का डर लगा रहता है।उंन्होने बताया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद विभाग ने आनन फानन में हमें नोटिस दे दिया विभाग के कर्मी ये भी कहते हैं कि बुजुर्गों ने लगवाया तो मैं विभाग से यह कहना चाहता हूं कि ट्रांसफॉर्मर लगाने हेतु जगह का चयन विभाग के कर्मी मापदंडों के हिसाब से लगाते हैं जिसके लिए उन्हें विशेष ट्रेनिंग भी दी जाती है। ये विशेष ट्रेनिग उस समय आम लोगों को नहीं दी जाती थी। तो विभाग को सही तरीके से देख कर लगाना चाहिए था। फिलहाल उंन्होने बिजली विभाग से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर को बदला जाए। अन्यथा कोई भी दुर्घटना होती है तो उंसके लिए बिजली विभाग जिम्मेदार होगा।

इस बारे में अमित शर्मा अधिषासी अभियंता विद्युत मंडल शाहपुर से बात हुई तो उन्होंने बताया कि बिजली विभाग कभी भी घर के समीप ट्रांफॉर्मर नहीं लगाता है।हो सकता है कि मकान ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद बनाया गया हो। सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जाएगी। मौके पर निरीक्षण किया जाएगा।सुरक्षा को देखते हुए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं