दलाई लामा के जन्म उत्सव पर विद्यार्थी हुए पुरस्कृत - Smachar

Header Ads

Breaking News

दलाई लामा के जन्म उत्सव पर विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

 दलाई लामा के जन्म उत्सव पर विद्यार्थी हुए पुरस्कृत 


मनाली : ओम बौद्ध /

बटाहर बिहाल स्थित हिमालयन बौद्ध संस्कृति विद्यालय में आज परम पावन दलाई लामा का जन्म उत्सव करुणा दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यालय प्राचार्या पलकी ठाकुर समेत सभी सहभागियों ने दलाई लामा के दीर्घ जीवन हेतु विशेष पूजा प्रार्थना की इस अवसर पर शांति करुणा तथा अहिंसा समेत सभी मानवीय मूल्य को अपनाने एवं अपनी पूजा पद्धति को मानते हुए अन्य सभी उपासना पद्धतियों को सम्मान देने का संकल्प लिया गया। सहभागियों ने तिब्बत समस्या के शीघ्र समाधान तथा प्राचीन नालंदा परंपरा में निहित ज्ञान विज्ञान को प्रचारित प्रसारित और प्रकाशित करने पर बल दिया ।

दलाई लामा के जन्म उत्सव पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने बहुत ही आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय का वार्षिक को उत्सव भी मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि तथा सरसेई ग्राम पंचायत की प्रधान सरला देवी, प्रख्यात पर्यावरणविद् किशन चंद, तिब्बत देश के संपादक प्रोफेसर श्यामनाथ मिश्रा, डॉ० नीलचंद, जंस्कर लद्दाख समिति के प्रधान रमेश, काईस गोंपा के खेंपो तन्जिन नवांग तथा खम्पा सोसाइटी मनाली के प्रधान विजय जी नर्सरी से कक्षा दशम् तक प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए ।

पनगां गोपा की भिक्षुणियां विभिन्न गोंपा की लामागण तथा कैलाश बौद्धि विद्यालय मनाली के प्रधानाचार्य तीर्था घीसिंग जी, सहित समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं