हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग बस के चालक व परिचालक ने 18000 फीट से रेस्क्यू किया जीप दुर्घटना का चालक एवं परिचालक
हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग बस के चालक व परिचालक ने 18000 फीट से रेस्क्यू किया जीप दुर्घटना का चालक एवं परिचालक
मनाली : ओम बौद्ध /
सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे हिमाचल परिवहन निगम केलांग के चालक कमलेश कुमार और परिचालक पंकज रावत जब लेह से दिल्ली की ओर हिमधारा बस लेकर आ रहे थे, तभी तंगलंगला टॉप (ऊंचाई 18,000 फीट से ऊपर) पर उन्होंने देखा कि रोड से लगभग 200 मीटर नीचे एक जीप गिरी हुई है जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से जख्मी हालात में पड़े हैं। अधिक ऊंचाई होने के कारण ऑक्सीजन की भारी कमी बर्फीली ठंड, और खड़ी ढलान वहां खड़े सभी लोग हालात को देख रहे थे लेकिन नीचे उतरने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा था।तभी आगे आए हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक कमलेश व परिचालक पंकज रावत ने न केवल हालात को समझा, बल्कि तुरंत रेस्क्यू करने का साहसिक निर्णय लिया। उन्होंने बस से अपना स्लीपिंग बैग निकाला उसका स्ट्रेचर बनाया और कुछ साहसी यात्रियों की मदद से घायलों को ऊपर सड़क तक सुरक्षित पहुंचाया। फिर अपनी बस की पिछली सीट को इमरजेंसी बेड में बदला और 50 किलोमीटर दूर पांग आर्मी अस्पताल तक उन्हें पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद पता चला कि दोनों घायलों की टांगे टूटी हुई थीं। तुरंत आर्मी के हेलीकॉप्टर से उन्हें लद्दाख रेफर किया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। यह सिर्फ एक रेस्क्यू नहीं था, यह मानवता की सबसे ऊंची मिसाल थी। हिमाचल पथ परिवहन निगम के इन चालकों और परिचालकों ने आपदा में सेवा संकट में साहस और मानवता की सीख भी दी जाती है l हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग के आर एम आयुष उपाध्याय ने बताया कि प्रशासन यदि इनका ब्यौरा मांगता है तो 15 अगस्त के दिन इनको केलांग में सम्मानित किया जाएगा l उपमंडलाधिकारी ( नागरिक) आकांक्षा शर्मा ने बताया कि विभाग से इस सराहनीय कार्य का ब्यौरा मांगा जाएगा l उसके बाद ही सम्मानित करने की प्रक्रिया की जाएगी l
कोई टिप्पणी नहीं