आपदा के समय भाजपा कार्यकर्ता सेवा भाव से जुटे, शिमला से भेजी गई 101 किचन किट्स
आपदा के समय भाजपा कार्यकर्ता सेवा भाव से जुटे, शिमला से भेजी गई 101 किचन किट्स
शिमला : गायत्री गर्ग /
मंडी जिला में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के दौरान भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व और कार्यकर्ता पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। करसोग और सिराज विधानसभा क्षेत्रों में पहले ही सात गाड़ियों के माध्यम से लगभग 450 राशन किट भेजी जा चुकी हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के निर्देशानुसार सभी संगठनात्मक जिलों को 60-60 किचन किट्स भेजने का लक्ष्य दिया गया था। इस दिशा में भाजपा शिमला जिला ने सराहनीय पहल करते हुए कुल 101 किचन किट्स — जिनमें 61 किट करसोग और 40 किट सिराज के लिए थीं — दो गाड़ियों में रवाना कीं।
इन किट्स में प्रभावित परिवारों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कड़ाही, पतीला, चकला-बेलन सहित 18 से 20 प्रकार के रसोई बर्तन और अन्य सामग्री शामिल की गई है, ताकि पीड़ितों को भोजन बनाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
भाजपा जिलाध्यक्ष केशव चौहान ने जानकारी देते हुए सभी दानदाताओं, कार्यकर्ताओं और सहयोगियों का आभार प्रकट किया और कहा कि संकट की इस घड़ी में हरसंभव सहायता देना हम सभी का दायित्व है।
उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि राहत और पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर आरंभ किए जाएं। अब तक न तो पर्याप्त राहत पहुंच पाई है और न ही कोई ठोस कदम उठाया गया है, जो कि अत्यंत चिंता का विषय है।
चौहान ने बताया कि भाजपा के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष और पूरा संगठनात्मक नेतृत्व लगातार मैदान में सक्रिय है और प्रभावितों तक मदद पहुंचा रहा है।
भाजपा शिमला जिला की ओर से मीडिया का भी आभार प्रकट किया गया, जिन्होंने आपदा की इस गंभीर स्थिति को प्राथमिकता से उठाया।
अंत में भाजपा ने आमजन से अपील की है कि इस कठिन समय में अधिक से अधिक सहयोग करें और ज़रूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं।
कोई टिप्पणी नहीं