चंबा वन विभाग की टीम ने देवदार लकड़ी के 31 अवैध स्लीपर किए बरामद
चंबा वन विभाग की टीम ने देवदार लकड़ी के 31 अवैध स्लीपर किए बरामद
(चंबा : जितेन्द्र खन्ना) वन विभाग की टीम ने कल्हेल में डुलू मोड के पास एक पिकअप वाहन से देवदार लकड़ी के 31 अवैध स्लीपर बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस लकड़ी का बाजारी मूल्य करीब अढ़ाई लाख रुपए आंका गया है। वन विभाग की टीम ने इस संदर्भ में वाहन में सवार दो लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में रहने के साथ ही अवैध लकड़ी की खेप को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने वन परिक्षेत्र अधिकारी मसरूंड हितेश्वर नरियाल की अगुवाई में डुलू मोड के पास गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगा रखा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे पिकअप वाहन को निरीक्षण के लिए रोका गया। वाहन के निरीक्षण दौरान विभागीय टीम ने इसमें देवदार लकड़ी के 31 स्लीपर लदे पाए। वन विभाग की टीम की पूछताछ में बहन में सवार दो लोग लकड़ी का कोई वैध दस्तावेज मौके पर नहीं पेश कर पाए। इस पर टीम ने लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया।
उधर, डीएफओ चंबा कृतज्ञ कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी विभागीय कार्यवाही अमल में लाई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं