बाढ़ प्रभावितों की मदद को आगे आया रेडक्रॉस - Smachar

Header Ads

Breaking News

बाढ़ प्रभावितों की मदद को आगे आया रेडक्रॉस

 बाढ़ प्रभावितों की मदद को आगे आया रेडक्रॉस

उपायुक्त ने प्रभावितों को वितरित किये 50 -50 हजार के चेक 


सैंज (कुल्लू ) उपायुक्त, तोरुल एस. रवीश ने कुल्लू के सैंज में 25 जून को जीवा नाला में अचानक बाढ़ से गाँव शरण विहाली के पूर्ण रूप से प्रभावित 6 परिवारों को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी से 50-50 हजार के चेक वितरित किये।


     उपायुक्त ने बाढ़ में पूर्ण रूप से प्रभावित हुए खिमी राम सुपुत्र जय चन्द, गाँव विहाली,नन्द राम सुपुत्र झाबे राम गाँव विहाली, बिन्द्र सिंह सुपुत्र झाबे राम, ओमप्रकाश सुपुत्र जय चन्द, वीर सिंह सुपुत्र जय चन्द और देवराज सुपुत्र रोशन लाल को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 50-50 हजार राहत राशी उपलब्ध करवाई।


   उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस, रवीश ने सोमवार को सैन्ज के गाँव शरण विहाली का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर, उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घडी में सरकार और जिला प्रशासन पूर्ण रूप से उनके साथ है 


और प्रभावित परिवारों को संभव सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी । उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों के लिए राहत और पुनर्वास के सभी आवश्यक कदम तेज़ी से उठाए जा रहे हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा कि प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति तक सहायता समय पर पहुंचे।


इस अवसर पर एसडीएम पंकज शर्मा, तहसीलदार रमेश चन्द, सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी विनोद मोदगिल उपस्थित 

रहे।

कोई टिप्पणी नहीं