एसडीएमएफ से निर्माणाधीन कार्यों की जिलाधीश ने की समीक्षा - Smachar

Header Ads

Breaking News

एसडीएमएफ से निर्माणाधीन कार्यों की जिलाधीश ने की समीक्षा

 एसडीएमएफ से निर्माणाधीन कार्यों की जिलाधीश ने की समीक्षा


कुल्लू : ओम बौद्ध /

 जिला कुल्लू में आपदा जोखिम न्यूनीकरण के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक उपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस. रवीश की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के अंतर्गत जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

       बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों से विभागवार जानकारी प्राप्त की तथा अब तक किए गए कार्यों की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया। जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग को बहुत जरुरी कार्यों को डीपीआर/पीपीआर बनाने के निर्देश भी दिए गए । उन्होंने पेयजल और सिंचाई योजनाओं तथा जल निकासी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु जो कार्य किए गए हैं, उनकी प्रगति की समीक्षा की। उपायुक्त ने विभाग को निर्देश दिए कि मानसून को ध्यान में रखते हुए पानी के बहाव को नियंत्रित करने तथा जलभराव की समस्या से निपटने के लिए निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें।

       लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा कार्यों कि प्रगति की जानकारी हासिल की, इसके आलावा भवनों एवं सार्वजनिक संरचनाओं के रेट्रोफिटिंग कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि इन कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और निर्धारित समय सीमा के भीतर इन्हें पूर्ण किया जाए।

     बैठक में उपायुक्त ने कहा कि एसडीएमए के अंतर्गत चल रही परियोजनाएं आम जनता की सुरक्षा एवं सतत विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इनके सफल क्रियान्वयन से आपदा की स्थिति में जानमाल की हानि को काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए ताकि आपदा की स्थिति में प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके। बैठक में एडीसी अश्वनी कुमार सहित जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, तथा जिला आपदा प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने कार्यों की नियमित रिपोर्ट प्रशासन को उपलब्ध करवाएं ताकि आवश्यकतानुसार आवश्यक निर्णय लिए जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं