न्यू जागती ज़मीर प्रेस क्लब की बैठक में अहम फैसले — जनहित में प्रशासन को सहयोग, गलत कार्यों को उजागर करने का ऐलान
न्यू जागती ज़मीर प्रेस क्लब की बैठक में अहम फैसले — जनहित में प्रशासन को सहयोग, गलत कार्यों को उजागर करने का ऐलान
बटाला : अविनाश शर्मा /
न्यू जागती ज़मीर प्रेस क्लब की एक महत्वपूर्ण और गर्वपूर्ण बैठक क्लब कार्यालय, गुरदासपुर रोड, बटाला में आयोजित की गई। इस बैठक में क्लब द्वारा किए जा रहे समाजहितैषी कार्यों की समीक्षा की गई तथा पत्रकारों को प्रतिदिन आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता क्लब के शहरी प्रधान श्री एस.के. महाजन ने की, जबकि ज़िला प्रधान श्री संजीव नैयर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बैठक के दौरान प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों पर प्रकाश डाला।
बैठक के अंत में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्लब शहर के लोगों की भलाई के लिए प्रशासन का पूरा सहयोग करेगा, लेकिन जहाँ-जहाँ प्रशासनिक गलतियाँ या जनविरोधी निर्णय सामने आएँगे, वहाँ क्लब पूरी निर्भीकता से उन्हें जनता की अदालत में लाएगा।
इस अवसर पर पत्रकार भूपिंदर सोढ़ी, बलदेव खालसा, अशोक कुमार गरेवाल, सुनील बटालवी, नीरज शर्मा, राजू लाहौरिया, लखविंदर कुमार और अविनाश शर्मा सहित कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
बैठक में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत करने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं