गुज्जरों को शरण देने की सोच रखने बालों को पर्यावरण प्रेमी की चेतावनी, - Smachar

Header Ads

Breaking News

गुज्जरों को शरण देने की सोच रखने बालों को पर्यावरण प्रेमी की चेतावनी,

 गुज्जरों को शरण देने की सोच रखने बालों को पर्यावरण प्रेमी की चेतावनी,

शरण दी होगी कानूनी कार्रवाही 


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /

पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने सोमवार दोपहर बाद 2 बजे पल्ली क्षेत्र में मिडिया के माध्यम से गुज्जरो को शरण देने की सोच रखने बालों को चेतावनी दी है कि उन्होने अगर गुज्जरो को शरण दी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाही की जाएगी.

बताया जिन लोगों ने गुज्जरों को शरण दे रखी है उनकी सूची तैयार की जा रही है व जल्द उन्हें माननीय उच्च न्यायलय की अनुमति से नोटिस भेजें जायेंगे. 

कहा बाहरी राज्यों से आने बाले उक्त गुज्जर पौग झील किनारे के प्रतिबंधित क्षेत्र में भैसे चराकर लाखों रु का दूध बाजार में बेचते हैं.

व जिसका कुछ हिस्सा शरण देने बालों को भी मिलता है.

कहा अपराध करने बाला तो अपराधी होता ही है लेकिन अपराधी को शरण देने बाला भी उसी श्रेणी में आता है.

कोई टिप्पणी नहीं