कृषि मंत्री ने ज्वाली उपमंडल में अधिकारियों के साथ की बैठक, मानसून से निपटने की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश
कृषि मंत्री ने ज्वाली उपमंडल में अधिकारियों के साथ की बैठक, मानसून से निपटने की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश
ज्वाली कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने आज ज्वाली उपमंडल के सभी लाइन विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उन्होंने मानसून सीजन के मद्देनज़र सतर्कता बरतने और संभावित आपदाओं से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भले ही अब तक ज्वाली उपमंडल में बरसात से कोई खास नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में भारी जान-माल की हानि हो चुकी है। पिछली बरसात में ज्वाली, इंदौरा और फतेहपुर उपमंडलों में भी काफी नुकसान हुआ था। उस समय मुख्यमंत्री ने स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था और प्रदेश सरकार ने विशेष राहत पैकेज के अंतर्गत प्रभावितों को पुनः घर निर्माण के लिए 7-7 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी थी।
प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी विभागों को सजग रहना होगा। उन्होंने जल शक्ति विभाग को सभी स्कीमों का समय पर निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत कार्य सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़कों के किनारे पानी की निकासी के लिए प्रभावी नालियों के निर्माण के निर्देश दिए । पोंग डैम क्षेत्र में बरसात के चलते जलस्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए उन्होंने पुलिस प्रशासन को मुस्तैद रहने को कहा, जिससे पर्यटक व स्थानीय लोग किसी भी दुर्घटना से सुरक्षित रह सकें।
कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के मौसम में क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए ट्रांसफॉर्मरों की समय पर जांच, जर्जर तारों की मरम्मत और पेड़ों की छंटाई जैसे जरूरी कार्य जल्द पूरे किए जाएं। उन्होंने सभी विभागों को आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए पर्याप्त स्टाफ तथा आवश्यक संसाधनों को सक्रिय रखने और लोगों की शिकायतों का तुरंत समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
कृषि मंत्री ने कृषि विभाग को मक्की की फसल में कीट प्रकोप की रोकथाम के लिए किसानों तक पहुँचने और उन्हें उचित दवाई व फसल बीमा के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग को मिशन मोड पर पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके अतिरिक्त, ज्वाली खेल स्टेडियम के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने पिछले वर्ष धनाभाव के कारण अधूरे कार्यों की स्टेटस रिपोर्ट सौंपने को कहा ताकि वे सरकार से बजट उपलब्ध करवाकर कार्य पूरे करवा सकें।
कृषि मंत्री ने सभी अधिकारियों से मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए विभागीय कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का आग्रह किया।
बैठक में एसडीएम विकास जम्वाल,पशुपालन विभाग के उप निदेशक सीमा गुलेरिया,डीएफओ अमित शर्मा,जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता विकास बक्शी,पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता जगतार सिंह,बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता कुलवीर जस्सल,तहसीलदार ज्वाली विनोद टंडन,तहसीलदार नगरोटा सुरियाँ ज्ञान चंद,डीएसपी वीरी सिंह, बीडीओ मनोज शर्मा,बीएमओ अमन दुआ, जाइका के जिला प्रोजेक्ट मैनेजर योगेंद्र पॉल,उपमंडलीय भू- संरक्षण अधिकारी चंचल राणा,ज्वाली आईटीआई के प्रिंसिपल अशोक चौधरी,डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं