फतेहपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 किलो 570 ग्राम भुक्की बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 किलो 570 ग्राम भुक्की बरामद

नूरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 किलो 570 ग्राम भुक्की बरामद

फतेहपुर में नाकाबंदी के दौरान आरोपी गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज 


(फतेहपुर: बलजीत ठाकुर)

नूरपुर पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 20 अगस्त 2025 को पुलिस थाना फतेहपुर के अधीन मंझार चौक पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया।

ऐसे हुआ भंडाफोड़

पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नंबर एचपी 88ए-4843 (फोर्ड फिगो) को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी चालक दिनेश कुमार पुत्र चुन्नी लाल निवासी गांव पल्ली, डा० जखाड़ा, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा (हि.प्र.) के कब्जे से 23 किलो 570 ग्राम भुक्की बरामद की गई।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ अभियोग संख्या 76/25 दिनांक 20.08.25, धारा 15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दिनेश कुमार पर पहले भी एक आपराधिक मामला दर्ज है। उसके खिलाफ वर्ष 2007 में मुकदमा संख्या 18/07, दिनांक 31/01/2007 धारा 279, 337, 204 आईपीसी के अंतर्गत पुलिस थाना पिंजौर, जिला पंचकूला (हरियाणा) में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस का बयान

नूरपुर पुलिस ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की “शून्य सहनशीलता” की नीति आगे भी जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं