हिमाचल पेंशनर्स फैडरेशन नग्गर खंड की बैठक संपन्न
हिमाचल पेंशनर्स फैडरेशन नग्गर खंड की बैठक संपन्न
पतली कूहल : ओम बौद्ध /
कटराईं स्थित एक निजी होटल में हिमाचल प्रदेश पैंशनर्स फेडरेशन नग्गर खंड की मासिक बैठक सोमवार को संपन्न हुई।
बैठक में सर्व प्रथम दो नए सदस्यों बिहारी लाल तथा सुरेंद्र कुमार शर्मा को संघ में शामिल किया गया ।
खंड अध्यक्ष लाल चंद ठाकुर की अगुवाई में संपन्न हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सदस्यों द्वारा जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाए गए और जिन सदस्यों ये प्रमाण पत्र जमा नहीं किए हैं वे अगस्त माह तक प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं ।
बैठक में 70 वर्ष से अधिक उम्र के पैंशनर्स को सभी वित्तीय लाभ देने के लिए फैडरेशन ने सरकार का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन
के नव नियुक्त संयुक्त सचिव मनोहर ठाकुर और अतिरिक्त सचिव सर्व दयाल का स्वागत किया ।
उपरोक्त बैठक में अध्यक्ष लाल चंद ठाकुर वरिष्ठ उप प्रधान भानू प्रकाश गौतम राज्य वरिष्ठ उप प्रधान पूर्ण देव शर्मा राज्य संयुक्त सचिव मनोहर ठाकुर राज्य अतिरिक्त सचिव सर्व दयाल वित्त सचिव रुप चंद ठाकुर मुख्य सलाहकार नारायण सिंह ठाकुर मनोहर ठाकुर सर्व दयाल सचिव अजीत स्नेही कोषाध्यक्ष निर्मल चंद प्रैस सचिव हीरालाल ठाकुर के अतिरिक्त कृपाल ठाकुर पूरन ठाकुर गोपाल कायस्था तृप्ता गुप्ता शांति देवी नीलम गुप्ता बेगी देवी हरबंस लाल ओम प्रकाश दया राम आदि उपस्थित हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं