सुंदरासी के पास भूस्खलन की चपेट में आए दो श्रद्धालु, मणिमहेश यात्रा में मृतकों की संख्या पहुंची सात
सुंदरासी के पास भूस्खलन की चपेट में आए दो श्रद्धालु, मणिमहेश यात्रा में मृतकों की संख्या पहुंची सात
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
मणिमहेश यात्रा 2025 के दौरान रविवार सुबह हडसर-मणिमहेश मार्ग पर सुंदरासी के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां अचानक पहाड़ी दरकने से हुए भूस्खलन की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने शवों को मलबे से निकालकर देर शाम भरमौर उपमंडल मुख्यालय पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।
जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान सरवन सिंह पुत्र स्व. मोहन सिंह, निवासी गांव ढालोवाल, डाकघर गोगरा, जिला होशियारपुर (पंजाब) और शेखर चंद्र पुत्र स्व. धर्मपाल, निवासी गांव बरोटा, तहसील इंदौरा (कांगड़ा, हिमाचल) के रूप में हुई है। दोनों श्रद्धालु मणिमहेश झील में पवित्र स्नान कर वापसी पर थे। जैसे ही वे सुंदरासी के पास पहुंचे, अचानक भारी मलबा व पत्थर गिरने लगे और दोनों उसकी चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही हडसर-मणिमहेश मार्ग पर तैनात रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शवों को मलबे से बाहर निकाला। इसके बाद शवों को भरमौर ले जाया गया।
उल्लेखनीय है कि मणिमहेश यात्रा के दौरान अब तक सात श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। इनमें हडसर-मणिमहेश पैदल मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आए तीन श्रद्धालु, सांस लेने में तकलीफ से दम तोड़ने वाला एक यात्री और चंबा-भरमौर एनएच पर रावी नदी में कार गिरने से जान गंवाने वाले पंजाब के तीन श्रद्धालु शामिल हैं।
उधर, पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सुंदरासी क्षेत्र में भूस्खलन की वजह से दो श्रद्धालुओं की मौत हुई है। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा के दौरान मौसम और मार्ग की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतें।
कोई टिप्पणी नहीं