राजकीय महाविद्यालय हरिपुर मनाली में एंटी रैगिंग सप्ताह का सफलतापूर्वक समापन
राजकीय महाविद्यालय हरिपुर मनाली में एंटी रैगिंग सप्ताह का सफलतापूर्वक समापन
मनाली : ओम बौद्ध /
राजकीय महाविद्यालय हरिपुर, मनाली में एक सप्ताह तक चले एंटी रैगिंग सप्ताह का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय की एंटी रैगिंग कमेटी की कन्वीनर डॉ. साक्षी व को-कन्वीनर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों को रैगिंग के दुष्परिणामों और कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही महाविद्यालय परिसर में कई गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन और वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रमुख रहे।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे—
भाषण प्रतियोगिता: प्रथम स्थान – दुर्गेश्वरी, द्वितीय – अनवर (बी.ए. प्रथम वर्ष)
नारा लेखन प्रतियोगिता: प्रथम स्थान – तवेंद्र कुमार, द्वितीय – शिवानी
वाद-विवाद प्रतियोगिता: प्रथम स्थान – आस्था
कार्यक्रम के समापन अवसर पर उप प्राचार्य प्रो. नरेश कमल ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए तथा उन्हें भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शेफाली ने इस सफल आयोजन पर एंटी रैगिंग कमेटी को बधाई दी और सात दिनों तक निरंतर प्रतियोगिताओं का संचालन करने के लिए पूरे दल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल छात्रों की प्रतिभा को सामने लाते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं।
इस अवसर पर डॉ. साक्षी, डॉ. राम सिंह, डॉ. दिनेश, प्रो. ज्योति, प्रो. प्रीति और प्रो. राम कुमार सहित अनेक शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं