लाहौल स्पीति विधायक अनुराधा राणा ने शानशाह समेत कई जगह के कार्यों का लिया जायजा - Smachar

Header Ads

Breaking News

लाहौल स्पीति विधायक अनुराधा राणा ने शानशाह समेत कई जगह के कार्यों का लिया जायजा

 लाहौल स्पीति विधायक अनुराधा राणा ने शानशाह समेत कई जगह के कार्यों का लिया जायजा 


केलांग : ओम बौद्ध /

लाहौल स्पीति विधायक अनुराधा राणा ने वुधवार को ग्राम पंचायत शांशा के शांशा में लोगों को संबोधित किया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत गोहरमा में प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनसमस्याओं को जाना वन विभाग द्वारा जायका के तहत स्नो हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर और वर्षा शालिका का निरिक्षण भी किया लिंडूर,कोठी रपडिंग,जनसमस्याओं को विभागीय अधिकारियों के साथ साझा किया । उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जाए । साथ ही विधायक ने कोठी रापडिंग नहर में किए गए कार्यों का भी जायजा लिया l इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमति वीना देवी , जिला परिषद सदस्य श्रीमती छेजांग डोलमा ,पंचायत प्रधान प्रशांत ,समिति सदस्य श्रीमती संतोष , गोहरमा पंचायत प्रधान सरिता , युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष साहिल जी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं